लोकसभा चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, एक क्लिक में जानें दिल्ली में कब किस सीट पर वोटिंग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 मार्च 2024): चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि देश में सात चरणों में लोकसभा का चुनाव होना है।

चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। आपको बता दें कि दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने बताया कि 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा, 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई और 20 मई को पांचवें चरण का मतदान होगा। 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें चरण का मतदान होना है, वहीं मतगणना 4 जून को होगी।

ज्ञात हो कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर 25 मई, शनिवार यानी छठे चरण में मतदान होना है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।