दिल्ली सरकार ने दिल्ली सौर ऊर्जा नीति-2023 को किया अधिसूचित

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 मार्च 2024): दिल्ली सरकार ने दिल्ली सौर ऊर्जा नीति-2023 को अधिसूचित किया है। इस संबंध में डिपार्टमेंट ऑफ़ पावर की ओर से शनिवार को एक अधिसूचना जारी की गई है।

अधिसूचना में लिखा है, “दिल्ली सौर ऊर्जा नीति 2023 का दृष्टिकोण लक्षित प्रोत्साहन बनाकर और सौर ऊर्जा अपनाने के लिए नवीन मॉडलों को बढ़ावा देकर और साथ ही दिल्ली के एनसीटी में हरित नौकरियों का सृजन करके दिल्ली में सभी उपभोक्ताओं के लिए सौर ऊर्जा को सुलभ और किफायती बनाना है।”

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।