पटना : त्योहारी सीजन में टिकटों की किल्लत के बीच दानापुर डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर ने बड़ा निर्णय लिया है। पटना से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में 3 एसी का एक कोच बढ़ाया जाएगा। डीआरएम ने शनिवार और रविवार को रेल अधिकारियों के साथ बैठकर यह फैसला लिया कि इस ट्रेन को अब 22 कोचों के साथ चलाया जाये। इससे साल भर में रेलवे को लगभग 8 करोड़ की अतिरिक्त आय होगी साथ ही एक छोर से साल भर में 52 हजार यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगा। डीआरएम ने बताया कि एक और कोच जोड़ने के लिए प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने की जरूरत नहीं है। कोचों को शनिवार की शाम ट्रेन में जोड़कर देख लिया गया है।
संभव है सोमवार या मंगलवार से ही राजधानी में 22 कोच हो जाएं।प्लेटफॉर्म नंबर एक से खुली राजधानी: डीआरएम ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया था कि दिल्ली जाने के क्रम में राजधानी एक्सप्रेस को एक नंबर प्लेटफॉर्म से खोला जाए। इसके बाद रविवार से ही ट्रेन को एक नंबर प्लेटफॉर्म से खोला जाने लगा। पिछले सात सालों से ट्रेन को एक नंबर प्लेटफॉर्म से चलाने की कोशिश चल रही थी। रेल प्रशासन के फैसले से रेलयात्रियों में खुशी देखी गई।