दिल्ली: दो नए मेट्रो कॉरिडोर को मिली हरी झंडी, 20.86 किमी लंबे रूट पर होंगे 18 स्टेशन

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 मार्च 2024): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें दिल्ली में 2 और नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है। इसमें लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक लाइन को मंजूरी दी गई है। ये दोनों कॉरिडोर मार्च 2029 तक पूरा हो जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है।

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ”आज 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है, जिस पर 8400 करोड़ रुपए व्यय होगा। लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तक करीब 8.4 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन होगी, इसमें 8 स्टेशन होंगे। दूसरी इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक है, ये करीब 12.4 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी। यह मार्च 2029 तक पूरी हो जाएगी।”

मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो चरण-IV परियोजनाओं के दो कॉरिडोर को मंजूरी दी, जिनकी कुल परियोजना लागत 8,399 करोड़ रुपये है। लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक तक 8.385 किमी मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जो सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइनों को जोड़ेगा। ये पूरी तरह से एलिवेटेड होंगे और इसमें आठ स्टेशन होंगे।

वहीं इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक 12.377 किमी मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। ये कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा। इस कॉरिडोर में 11.349 किलोमीटर लंबी भूमिगत लाइनें और 1.028 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड लाइनें होंगी, जिसमें 10 स्टेशन होंगे। यह कॉरिडोर रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइनों के साथ इंटरचेंज प्रदान करेगा। ये कॉरिडोर हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।