दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बल ने दिल्ली के कई इलाकों में किया फ्लैग मार्च

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 मार्च 2024): सीएए लागू होने के बाद दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बल ने आज मंगलवार को दिल्ली के जगत पुरी और खुरेजी खास इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान डीसीपी शाहदरा विष्णु शर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखा जा रहा है और ड्रोन के जरिए भी निगरानी किया जा रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।

डीसीपी शाहदरा विष्णु शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था पर जानकारी देते हुए कहा कि ”कल गृह मंत्रालय ने सीएए के नियमों को अधिसूचित किया है। शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई हैं और बताया गया है कि इस कानून से भारतीय मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है, यह केवल नागरिकता देने के बारे में है। इसलिए किसी को डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस कड़ी नजर रख रही है और ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है, सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है।”

बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जाएगी। वहीं आज गृह मंत्रालय द्वारा वेब पोर्टल (https:// Indiancitizenshiponline.nic.in) लांच किया है, जिस पर भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए आवेदन किया जा सकता है।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।