टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (12 मार्च 2024): गृह मंत्रालय ने भारतीय नागरिकता के आवेदन के लिए मंगलवार को वेब पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए गैर- मुस्लिम शरणार्थी नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय (एमएचए) ने वेब पोर्टल (https:// Indiancitizenshiponline.nic.in) उपलब्ध कराया है, जिस पर छह अल्पसंख्यक समुदायों – हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई – के धार्मिक आधार पर अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित लोग आते हैं। भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह कदम तब उठाया गया है जब गृह मंत्रालय ने सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (सीएए-2019) के तहत नियमों को अधिसूचित किया, जिसे अब नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 कहा जाता है। नियम इन शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करते हैं जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में आश्रय मांगा था।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।