पंजाब में केजरीवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, काम किया है तो वोट देना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 मार्च 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सोमवार को पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पंजाब की जनता से अपील किया है कि आम आदमी पार्टी के 13 सांसद जिता दो, अगर किसी ने पंजाब के काम रोकें तो ये 13 के 13 उनके नाक में दम कर देंगे।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “एक समय था पंजाब में पूरी नेगेटिविटी थी, महंगाई, लॉ एंड आर्डर ख़राब, बिजली के बिल ज़्यादा, किसान व्यापारी दुखी। आज चारों तरफ़ पॉजिटिविटी है। इंडस्ट्री वापस आ रही है, बच्चों को पक्की नौकरियाँ मिल रही हैं, रोज़ इतने सारे मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन हो रहा है। पंजाब के लोगों की बिजली मुफ़्त हो गई। शानदार सरकारी स्कूल बन रहे हैं।”

दिल्ली सीएम ने कहा कि “आपने हमें 117 में से 92 सीट दीं, अब लोकसभा चुनाव है, हमें 13 में से 13 सीटें चाहिए। आपके परिवार के लिए, आपके बच्चों की पढ़ाई के लिए, रंगला पंजाब बनाने के लिए 13 की 13 सीटें चाहिए।”

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर काम रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि “पंजाब के हक़ के ₹8,000 करोड़ रोक लिए केंद्र सरकार ने, बहुत बड़ी रक़म है। कितने स्कूल, अस्पताल, सड़कें बन जातीं इतने पैसों में। जो काम करते हैं, गवर्नर हर काम में टांग अड़ा रहे हैं। पंजाब ने अपनी झांकी बनाकर भेजी। केंद्र सरकार ने रिजेक्ट कर दी। ये सरदार भगत सिंह जी, करतार सिंह सराभा जी, लाला लाजपत राय जी को रिजेक्ट करने वाले होते कौन हैं?”

दिल्ली सीएम ने कहा कि “आज भी आपने संसद में पंजाब के 13 सांसद भेजे हुए हैं, किसी की आवाज़ आती है? अकेले सांसद रिंकू बोलते दिखाई देते हैं पंजाब के लिए? क्या करते हैं 12 सांसद? मटरगश्ती करते हैं, पंजाब की कोई आवाज़ नहीं उठाते। AAP के 13 सांसद भेजो, अगर किसी ने पंजाब के काम रोकें तो ये 13 के 13 उनके नाक में दम कर देंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि “हम काम के नाम पर वोट माँगते हैं, गाली गलौज करके नहीं। पंजाब के जिस व्यक्ति को लगता है हमने काम किया है, तभी लोकसभा में झाड़ू पर वोट देना, वरना मत देना। ये जगह-जगह जाकर कह रहे हैं, 370 आ रही हैं। इन्हें आपका वोट नहीं चाहिए, ये तो कह रहे हैं, वोट दो या मत दो, 370 आ रही हैं। हम आपको सम्मान देने आए हैं,आपसे वोट माँगने आए हैं, आपकी सेवा के लिए अपने हाथ मज़बूत करने आए हैं। इसलिए हमें आपका वोट चाहिए।”

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।