दिल्ली: कनॉट प्लेस पर क्यों जमा हुए शहर के सभी साइकिल चालक, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (09 मार्च 2024): शहर के विभिन्न हिस्सों से साइकिल चालकों ने आज यानी शनिवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस दौरान साइकिल चालक ध्रुव मिश्रा ने कहा कि “यह जागरूकता अभियान मुख्य रूप से साइकिल चालकों के लिए सड़क सुरक्षा के बारे में है। हाल ही में, मुझे लगता है कि पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों की सुरक्षा से समझौता किया गया है।”

साइकिल चालक ने आगे कहा कि “बहुत से लोग लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं। इसकी वजह से कई साइकिल चालकों की मौत हो चुकी है। उन्हें (साइकिल चालकों को) सड़क का सुरक्षित उपयोग करने का भी अधिकार है।”

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।