लोकसभा चुनाव 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती गठबंधन में शामिल

रंजन अभिषेक, संवाददाता

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ (06 मार्च 2024): लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने गठबंधन में शामिल होकर सबको चौंका दिया है। मायावती ने भले ही अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी लेकिन अब उन्होंने एक प्रदेश में गठबंधन करने की घोषणा कर दी है।

राजनीति में कभी भी दरवाजे बंद नहीं होते और यही कारण है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी गठबंधन की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा ने उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।लेकिन अब दूसरे राज्यों में वो नए साथियों की तलाश में जुट गई है। वहीं तेलंगाना में बसपा को एक नया साथी मिल गया है। तेलंगाना में बसपा और तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति ने एकसाथ चुनाव लडने का एलान किया है।

तेलंगाना बसपा के अध्यक्ष आरएस प्रवीण कुमार ने बीआरएस के मुखिया केसीआर से मुलाकात की और जिसके बाद दोनों ने साझा प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव बीएसपी और बीआरएस साथ मिलकर लड़ेंगे। आज दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर चर्चा हो सकती है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।