BJP सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से लिया संन्यास, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 मार्च 2024): लोकसभा चुनाव से ठीक पहले दिल्ली में भी राजनीतिक हलचलें तेज होती जा रही है। इस बीच पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखा है इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि उन्हें जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए।

पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति छोड़ने के लिए BJP अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर ज़िम्मेदारी से मुक्त करने की गुजारिश की है। इसका मतलब गौतम गंभीर अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, काफी समय से चर्चा चल रही थी कि बीजेपी इस बार गौतम गंभीर को टिकट नहीं देगी, इसी चर्चा के बीच गौतम गंभीर ने जो ट्वीट करके यह जानकारी दी है उससे अब यह साफ हो गया है कि गौतम गंभीर अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।