ARVIND KEJRIWAL ADDRESS ON LAUNCH OF TRACK IN NEW DELHI

अरविंद केजरीवाल
– पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए खुशी का दिन है. इन्हें खूबसूरत ट्रैक मिल रहा है, मनीष सिसोदिया अपनी विधानसभा को लेकर ज्यादा ही सक्रिय हैं. यहां कई सारी आरडब्लूए हैं। उम्मीद है कि पूर्वी दिल्ली के बच्चे यहां भरपूर फायदा उठाएंगे. 5 करोड़ की लागत से ट्रैक बना है. यह रकम कुछ नहीं है. अगर यहां के बच्चों ने जमकर इस्तेमाल किया, तो 5 दिन में कीमत वसूल हो जाएगी. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के बाद यह दूसरा सरकारी स्तर पर बनाया गया ट्रैक है. 2.5 से जब से सरकार बनी है, तब से खेल को बढ़ावा देना पर काफी काम हुआ है. पिछले दिनों कई खिलाडिय़ों और कोच से मुलाकात हुई। कई खिलाड़ी मिलते हैं, वे अपना संघर्ष बयान करते हैं. रात-दिन मेहनत कर देश का नाम रौशन किया. सरकारें उसके काम में अड़चन लगाती थीं, कभी मदद नहीं कीं. कोई खिलाड़ी कहता है कि उसने नेशनल लेवल पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है. उसकी मदद होगी। अब दिल्ली सरकार एक पॉलिसी ला रही है. यदि कोई भी बच्चा नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर दिल्ली की ओर से खेलता है, तो बाद में उसका सारा खर्चा (आना-जाना, खाना-पीना, रहना-सहना व ट्रैनिंग) दिल्ली सरकार उठाएगी। अभी भी यदि कोई बच्चा ऐसा दिखे कि वह देश का नाम रौशन कर सकते हैं, तो उनकी पहचान कर बच्चों की ट्रैनिंग भी दिल्ली सरकार कराएगी। दिल्ली में रहने वाला हर व्यक्ति कुछ भी खेले, इसका प्रयास सरकार करेगी. दिल्ली घना शहर है, यहां पार्क नहीं है. राजधानी में जगह-जगह खेलने की सुविधा तैयार करनी होगी. यहां के स्टेडियम में कई सारी खेल की सुविधाएं देनी है. गांव-देहात में कबड्डी का काफी शौक है. वहां गया, तो खिलाडिय़ों ने कहा कि हमारी जमीन ले लो. हम प्रैक्टिस कर लेंगे. अगले हफ्ते दिल्ली सरकार निर्णय ले रही है. ग्राम सभा का इस्तेमाल वहां के बच्चे कर सकेंगे.