ब्रेकिंग न्यूज: सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सीबीआई का नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 फरवरी 2024): उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को खनन मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए तलब किया है। अखिलेश को सीबीआई ने 29 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। अखिलेश यादव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।

सपा नेता को सीबीआई ने बतौर गवाह के तौर पर पेश होने के लिए कहा है। मामले का खुलासा अखिलेश ने खुद ही एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में किया है। अखिलेश ने कहा कि पिछले चुनाव से पहले भी एक नोटिस आया था और इस चुनाव में भी एक नोटिस आया है। सीबीआई के इस नोटिस को लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा में समझौता

अखिलेश यादव अक्सर यह कहते रहते हैं कि उन्हें कांग्रेस की सरकार ने पहले ही सीबीआई क्लब में डाल दिया है और अब भाजपा भी वही काम कर रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ हैं। दोनों दल प्रदेश में गठबंधन में लड़ रहे हैं।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।