आप ये 7 सीट दे दो…, किसी एलजी की हिम्मत नहीं होगी दिल्ली वालों की तरफ आंख उठाकर देखें: केजरीवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 फरवरी 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ” इसबार अगर सातों के सातों सांसद इंडिया गठबंधन के आ गए तो ये एक सुरक्षा कवच बन जाएगा दिल्ली के चारों तरफ।” आगे कहा कि “सा संसद के अंदर हमारी तूती बोलेगी, दिल्ली की आवाज उठेगी संसद के अंदर।”

केजरीवाल ने कहा कि “आप ये सातों सीट दे दो मेरे को उसके बाद किसी एलजी की हिम्मत नहीं है कि वो दिल्ली वालों की तरफ आंख उठाकर देख ले।” सीएम ने कहा कि ” आप ये सातों सीट दे दो हमको लोकसभा चुनाव के पूरे होने के 15 दिन के भीतर आपके बिल जीरो हो जाएंगे।”

ज्ञात हो कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच गठबंधन पर मुहर लग गई है। दिल्ली की 7 सीटों में से चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।