रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 फरवरी 2024): दिल्ली के हरी नगर विधानसभा इलाके में महिलाओं ने शराब ठेके के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओं ने शराब के दुकान खोले जाने का विरोध किया। मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्लेवासियों को जानकारी मिली थी कि यहां शराब की दुकान खुलने जा रही है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
दिल्ली के हरी नगर विधानसभा में महिलाओं ने ठेका खुलने का विरोध शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरी नगर इलाके की b2c कॉलोनी के बाहर शराब का ठेका खुलने वाला था, जिसकी सूचना मिलने के बाद मोहल्ले की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि यहां यदि शराब के ठेके खुल जाएंगे तो मोहल्ला की पूरी कानून व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी और साथ ही यहां से महज 100 मीटर की दूरी पर महिला कॉलेज है, शराब के ठेके हो जाने से उनका घरों से निकलना मुश्किल हो जाएगा। यहां शराबी जमा होंगे और इलाके का माहौल खराब होगा।।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।