किसान आंदोलन को मिला अखिलेश यादव का साथ, क्या बोले सपा नेता?

रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 फरवरी 2024): किसान एमएसपी सहित अपनी कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। किसान दिल्ली में प्रवेश करने को अमादा हैं, लेकिन दिल्ली की पुलिस और प्रशासन ने उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर ही रोक दिया है। दिल्ली की सभी सीमाओं को प्रशासन ने सील कर दिया है, और सीमाओं पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

किसान आंदोलन को लेकर क्या बोले सपा नेता अखिलेश

मीडिया से बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि ” समाजवादी पार्टी किसानों की पार्टी है और किसानों के हक और सम्मान की बात आएगी तो ऐसे सभी आंदोलनों में साथ हैं।”

आपको बता दें कि किसान अपनी मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे हैं, हालाकि दिल्ली पुलिस उन्हें दिल्ली की सीमाओं पर ही रोक रखी है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।