पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर CBI का छापा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 फरवरी 2024): CBI ने आज जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट मामले में सीबीआई ने कार्रवाई की है और इस मामले में सत्यपाल मलिक के आवास परिसर सहित 30 से अधिक जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की है।

जानें पूरा मामला

साल 2019 में जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रॉजेक्ट में 2200 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइलों की मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ की पेशकश की गई थी।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।