टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 फरवरी 2024): उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच बात बन गई। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी रणनीति तय हो गई। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आपसी समन्वय से यह निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और शेष 63 सीटों पर INDIA गठबंधन के जो (सपा और अन्य दलों से) भी उम्मीदवार होंगे वो चुनाव लड़ेंगे।”
आपको बता दें कि बीते दिनों जब अखिलेश यादव से पूछा गया कि वह न्याय यात्रा में शामिल होंगे की नहीं तो उन्होंने कहा था कि जब सीटों का बंटवारा हो जाएगा मैं न्याय यात्रा में शामिल हो जाऊंगा। अब उत्तर प्रदेश में दोनों पार्टियों के बीच बात बन गई है।।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।