Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने कर दिया बड़ा ऐलान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 फरवरी 2024): चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों को 5 वाहनों की जगह कुल 14 वाहनों की सुविधा मिलेगी।

आगे उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भ्रामक प्रचार करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के दौरान सभी अंतरराज्यीय सीमाएं सील कर दी जाएंगी। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में डीएम और एसपी को पूरी जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने नीचे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पूरी निगरानी करें, अन्यथा उन्हें ही दोषी माना जाएगा।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।