समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता और एमएलसी पद से दिया इस्तीफा

टेन न्यूज नेटवर्क

लखनऊ (20 फरवरी 2024): उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य एवं समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता और एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया है।

ANI से मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने 20 फरवरी को एमएलसी पद से इस्तीफा दे दिया।

अपनी पार्टी बनाने का किया ऐलान

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल यानी सोमवार को अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान किया और साथ ही 22 फरवरी को दिल्ली में एक रैली का भी आह्वान किया जिसमें वे अपनी पार्टी का आधिकारिक घोषणा करेंगे। स्वामी प्रसाद की नई पार्टी का नाम “राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी” है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।