रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 फरवरी 2024): दिल्ली के कई इलाकों में 19 और 20 फरवरी की दरमियानी रात को हल्की बारिश हुई। राजधानी में आज भी हल्के बूंदाबांदी के आसार हैं हालाकि अब तेज बारिश की संभावना लगभग खत्म हो गई।
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया था लेकिन तेज हवा के कारण अब बारिश की संभावना खत्म हो गई है।18 फरवरी की रात से ही दिल्ली में तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई। 19 फरवरी को तेज हवाओं के कारण दिल्ली के ऊपर से घने बादल तितर- बितर हो गए और मौसम के पूर्वानुमान पर पानी फिर गया।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।