ED के सामने पेश होने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया इंकार, क्या कहा

रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 फरवरी 2024): दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में एकबार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने आज भी यानी की 19 फरवरी को भी भी पेश होने से इंकार कर दिया है।

छठे समन पर भी इंकार

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा दिया गया यह छठा समन था, लेकिन इसबार भी उन्होंने जानें से इंकार कर दिया है। ‘आप ‘ ने इस समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक समन की वैधता का मामला कोर्ट में अभी भी विचाराधीन है। ‘आप’ ने कहा कि ED खुद कोर्ट गई थी, इसीलिए उसे अब बार -बार समन भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

कोर्ट में मामला विचाराधीन

गौरतलब है कि दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी द्वारा दायर शिकायत पर मामले की सुनवाई करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को 17 फरवरी को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था। अदालत ने कहा था कि केजरीवाल प्रथम दृष्टया इसका अनुपालन करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं। इस केस में केजरीवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।