टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 फरवरी 2024)
किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है। ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और किसानों के कल्याण के लिए पिछले 10 वर्षों में कई कदम उठाए हैं। जब किसानों ने अपनी मांग रखी तो सरकार ने अपने वरिष्ठ नेताओं को भेजा और बातचीत की। कल चंडीगढ़ में बैठक हुई और इस दौरान किसान नेता उठकर चले गए, जबकि हमलोग कहते रह गए कि चर्चा कर लीजिए।
उन्होंने आगे कहा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि नई मागें रखी जा रही है? यदि नई मागें रखी जा रही है तो और समय की आवश्यकता है। राज्यों को चर्चा करने के लिए समय चाहिए। हम चर्चा जारी रखने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली कूच का रहे हैं। इसे देखते हुए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। और दिल्ली से सटे सभी सीमाओं पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।।