किसानों का दू टूक जवाब, जबतक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती विरोध जारी रहेगा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (13 फरवरी 2024): शंभू बॉर्डर पर किसानों के आने से हालत बेकाबू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां प्रदर्शनकारियों पर ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले दागे गए हैं।

पुलिस द्वारा आंसू गैस छोड़ने के बाद किसानों ने दो टूक जवाब दिया है। किसानों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तब तक विरोध जारी रहेगा।

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “लगभग 10,000 लोग यहां शंभू सीमा पर पहुंचे हुए हैं… किसान यहां शांतिपूर्ण स्थिति बनाए हुए हैं… ड्रोन के जरिए हमारे खिलाफ आंसू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है। (विरोध) तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती।”

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।