दिल्ली में किसानों के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त, धारा 144 लागू

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 फरवरी 2024): 13 फरवरी को किसानों के दिल्ली आगमन एवं विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने पूरी दिल्ली में धारा 144 लगाने के आदेश दिए हैं।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने क्या कहा

उत्तर पूर्वी दिल्ली के DCP जॉय टिर्की ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “सोशल मीडिया से लेकर हम हर चीज को मॉनिटर कर रहे हैं… हम लोगों ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में 11 तारीख से ही अपनी व्यवस्था शुरू कर दी थी…। 1200 जवानों को लामबंद किया गया है…, अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर थोड़ा दबाव रहेगा… बड़ी सड़कों पर हमने प्रमुख इंतज़ाम किए हैं और छोटी सड़कों पर भी नजर बनाए हुए हैं… बॉर्डर पर हमने बहुपरतीय सुरक्षा और चेकिंग की व्यवस्था की है… ”

पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू

देश के कई किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। हालिया अपडेट के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा इस आंदोलन में शामिल नहीं होगा और उन्होंने 16 फरवरी को भारत बंद करने का आह्वान किया है।

इस बाबत दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के आदेशानुसार पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।