भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (8 फरवरी 2024): भारतीय सेना की तरफ से अग्निवीर भर्ती के लिए आज से यानी 8 फरवरी से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना के आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

कब है पंजीकरण की अंतिम तिथि और जानें पूरी डिटेल्स

• भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस तिथि तक अप्लाई कर सकते हैं।

• वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए आयु 17 से 21 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।

• अग्निवीर योजना में अप्लाई करने के लिए 550 रुपए का आवेदन शुल्क है। जो आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं।

• चयन की प्रक्रिया की बात करें तो जो अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा पास कर लेंगे वे सभी फिजिकल टेस्ट में भी शामिल होंगे। इसके बाद दस्तावेज परीक्षण होगा और इन सभी प्रक्रिया के बाद फिर मेडिकल होगा। इन सभी चरणों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।