केजरीवाल के करीबी पर ED की कार्रवाई को लेकर मंत्री आतिशी ने क्या कहा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (7 फरवरी 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव समेत आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं पर ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है।

मीडिया से मुखातिब होते हुए दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने ED की कार्रवाई को लेकर कहा कि, “…16 घंटे की छापेमारी के बाद, ED ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव के दो जीमेल अकाउंट डाउनलोड किए हैं फिर उन्होंने मुख्यमंत्री के निजी सचिव और उनके परिवार के तीन मोबाइल फोन लिया है… प्रधानमंत्री मोदी जानते हैं कि अगर कोई एक नेता है जो चुनौती दे सकता है और उनके खिलाफ आवाज़ उठा सकता है, तो वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं।”

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।