टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (3 फरवरी 2021): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उनकी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। शराब घोटाला मामले के अब अब मोहल्ला क्लिनिक में फर्जी टेस्ट होने का मामला सामने आया है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की मोहल्ला क्लिनिक में 22 लाख फर्जी टेस्ट किए गए। धांधली की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 प्राइवेट लैब के जरिए टेस्ट किया गया, जिसमें 22 लाख फर्जी टेस्ट होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसके बदले में कंपनी को 4.63 करोड़ का भुगतान किया गया। खबरें ये भी निकलकर आ रही है कि टेस्ट रिपोर्ट में 25 हजार से अधिक ऐसे रिपोर्ट हैं जिसमें कोई मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है।
बता दें कि ACB की जांच की पहली रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट सामने आने के बाद केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ सकती है।।
प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए ‘टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल‘ विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।