क्या है रूफटॉप सोलर? कैसे मिलेगा 300 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 फरवरी 2024): 1 फरवरी को पेश हुए अंतरिम बजट में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए नई घोषणा हुई है। इसके तहत सरकार ने रूफटॉप सोलर के माध्यम से एक करोड़ परिवारों को महीने में 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान करने का ऐलान किया है, लेकिन इसके विवरण को लेकर सरकार ने अभी तक स्पष्ट जानकारी साझा नहीं की है।

सरकार ने पहले से ही सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई है, जैसे कि ‘नेशनल रूफटॉप स्कीम’ और ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’। इनमें से एक के तहत 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगेंगे, जिससे परिवारों को बड़ी मात्रा में बिजली की छूट मिलेगी।

अगर आपके घर का बिजली बिल 2,500 से 3,000 रुपए के बीच आता है, तो एक 3Kw रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने के लिए आपको करीब 72,000 रुपए खर्च करना होगा। इस प्लांट का अनुमानित जीवनकाल 25 साल होता है, और यह 8 रुपए प्रतिदिन, या 240 रुपए महीना आपके बिजली के बिल को कर सकता है

सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 3Kw के सोलर प्लांट के लिए प्रोजेक्ट कॉस्ट करीब 1.26 लाख रुपए होती है, जिसमें से सरकार 54,000 रुपए की सब्सिडी भी देती है। इसका मतलब है कि आपको इसे लगाने के लिए कुल 72,000 रुपए ही खर्च करने होंगे। रूफटॉप सोलर पैनल घर की छत पर लगे होते हैं और इनमें सोलर प्लेट होती हैं जो सूर्य की किरणों से ऊर्जा प्राप्त करके बिजली उत्पन्न करती हैं। यह एक लंबे समय तक चलने वाला एक उत्कृष्ट ऊर्जा स्रोत है जो घरेलू उपयोग के लिए बचत करने में मदद कर सकता है।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।