ASI की ज्ञानव्यापी सर्वे रिपोर्ट में भव्य मंदिर होने का दावा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

वाराणसी (28 जनवरी 2024): जिस तरह से “अयोध्या तो सिर्फ झांकी है, मथुरा काशी अभी बाकी है।” यह वाक्य बार-बार दोहराया जा रहा था। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के द्वारा ज्ञानव्यापी को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की गई है, इस रिपोर्ट में शिवलिंग और टूटी हुई देव प्रतिमाओं की तस्वीर सामने आई है।

आपको बता दें कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के द्वारा जीपीआर सर्वे किया गया और ASI के द्वारा दी गई से रिपोर्ट में कहा गया है कि कि यहां पर एक बड़ा भव्य हिंदू मंदिर था और ढांचे यानी मस्जिद के पहले एक बड़ा हिंदू मंदिर मौजूद था।

ASI के द्वारा दी गई रिपोर्ट में मंदिर होने के 32 से ज्यादा प्रमाण मिलने की बात कही गई है। 32 से अधिक ऐसे शिलालेख मिले हैं जो यह दावा करते हैं कि यहां पर पुराने हिंदू मंदिर थे। जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कहा गया था कि खंभों को बदलकर नई ढांचे में इस्तेमाल किया गया इस तरह ज्ञान व्यापी के लिए भी खंभों को थोड़ा बहुत बदलकर नए ढांचे के लिए इस्तेमाल किया गया।