राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दी बधाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 जनवरी 2024): देशभर में आज गुरूवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार होने के साथ-साथ देश और लोकतंत्र के प्रति हमारा कर्तव्य भी है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, “भारतीय लोकतंत्र को मज़बूत करने वाले सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ-साथ देश और लोकतंत्र के प्रति हमारा कर्तव्य भी है, अपने एक-एक वोट के साथ हमारा हर एक मतदाता अपने महान लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”

भारत में निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर हर साल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य चुनाव व्‍यवस्‍था के बारे में नागरिकों को जागरुक करना और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।