राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मेयर शैली ओबेरॉय बोली- एक ऐसी दुनिया बनाएं जहां हर लड़की बड़े सपने देख सके

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 जनवरी 2024): देश में आज बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि “आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम प्रत्येक बालिका की ताकत, साहस और क्षमता का जश्न मनाते हैं।”

शैली ओबेरॉय ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तारीफ करते हुए कहा कि “क्या भारत के परिवार अक्सर अपने बेटों को निजी स्कूलों में और बेटियों को सरकारी स्कूलों में नहीं भेजते हैं? यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा सरकारी स्कूलों में किया गया बदलाव बड़े पैमाने पर लड़कियों के लिए निजी स्कूलों की तुलना में बेहतर शिक्षा सुनिश्चित करता है।”

शैली ओबेरॉय ने आगे कहा कि “आइए मिलकर एक ऐसी दुनिया बनाएं जहां हर लड़की बड़े सपने देख सके और उससे भी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सके।”