टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (24 जनवरी 2024): दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में वरिष्ठ छात्रों द्वारा कथित तौर पर मारपीट किए जाने के 9 दिन बाद 20 जनवरी को एक 12 वर्षीय लड़के की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने केजरीवाल के विश्व स्तरीय शिक्षा मॉडल पर सवाल उठाया है।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना वीडियो शेयर कर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में कहा है कि विश्व स्तरीय शिक्षा मॉडल? या थर्ड क्लास मॉडल अरविंद केजरीवाल? दिल्ली के सरकारी स्कूल में सीनियर्स की पिटाई से 12 साल के बच्चे की जान चली गई।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि बच्चे की माँ कहती है कि मैं (दिल्ली के सीएम अरविंद) केजरीवाल से केवल एक ही बात पूछता हूं कि कृपया मेरे बेटे को वापस कर दें, जिसे मैंने आप पर भरोसा करके सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाया था। मैंने अपने बेटे को इस महीने केवल एक दिन के लिए स्कूल भेजा था और मेरे बेटे की हालत बहुत खराब हो गई। मुझे अभी भी नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ क्योंकि स्कूल में कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक अन्य पोस्ट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा कि इस घटना का कौन जवाब देगा मिस्टर केजरीवाल? साथ ही उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है और इस मां के लिए जवाबदेही की मांग करें।