टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 जनवरी 2024): दिल्ली एम्स ने 22 जनवरी को आधे दिन ओपीडी सेवा बंद रखने का अपना आदेश वापस ले लिया है। एम्स ने आज रविवार को नया आदेश जारी कर संस्थान के मुख्य अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक और सभी सेंटरों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि सोमवार को इमरजेंसी के साथ-साथ ओपीडी भी सामान्य रूप से चलेगी।
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते एम्स प्रशासन ने 20 जनवरी को एक आदेश जारी कर 2.30 बजे तक ओपीडी बंद रखने का फैसला किया था। तब आदेश में कहा गया था कि केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। इसलिए ओपीडी 2.30 तक नहीं चलेगी और इमरजेंसी सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेगी।
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते सभी केंद्रीय कार्यालयों में दोपहर 2.30 बजे तक यानी हाफ-डे की छुट्टी घोषित की गई है। इसके चलते दिल्ली एम्स ने हाफ-डे की घोषणा किया था।