AIMIM अध्यक्ष ओवैसी बोले- क्या सरकारी स्कूलों का कोई धर्म होता है? जानें क्या है मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 जनवरी 2024): अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने वाला है। इसे लेकर पूरे देश में जश्न और उत्साह का माहौल है। इस बीच हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों और भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला बोला है।

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जो अपने आप को सेकुलर बोलते हैं। दिल्ली का मुख्यमंत्री और जो इंडिया गठबंधन में है, वो कह रहे हैं कि हम हर मंगलवार को ‘सुंदरकांड पाठ’ और ‘हनुमान चालीसा’ सरकारी स्कूलों में पढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या सरकारी स्कूलों का कोई धर्म होता है?

ओवैसी ने कहा कि अभी तो सबका झगड़ा चल रहा है कि अगर मोदी नहीं रहते तो हम भी चले जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी से सवाल करते हुए कहा कि मैं तीन महत्वपूर्ण घटनाएं बता रहा हूं जब जीबी पंत जब मुख्यमंत्री थे, 1986 और 6 दिसंबर 1992 इस पर आपको क्या बोलना है। बोलो? लेकिन कोई नहीं बोलता है?

ओवैसी ने आगे कहा कि इसलिए नहीं बोलता क्योंकि सबको मेजॉरिटी कम्युनिटी के वोट हासिल करने का झगड़ा है और नरेंद्र मोदी ये काम करके मेजॉरिटी वोट को हासिल करना चाहते हैं।