टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 जनवरी 2024): अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होने वाला है। इसे लेकर देशभर में जश्न और उत्साह का माहौल है। इस बीच आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का बयान सामने आया है।
स्वाति मालीवाल ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की है और कहा है कि प्रभु वहीं विराजते हैं जहां धर्म का सही मायने में पालन हो। साथ ही उन्होंने प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राज्य और देश में महिलाओं के साथ अपराध ख़त्म और अशिक्षा पर शिक्षा की विजय सुनिश्चित करने को कहा है।
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा है, “अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात ये सुनिश्चित हो कि राज्य और देश में महिलाओं के साथ अपराध ख़त्म हों, अशिक्षा पर शिक्षा की विजय हो। सब का स्वास्थ्य अच्छा हो। हम सब प्रभु श्री राम के दिखाए रास्ते पर चलें। प्रभु वहीं विराजते हैं जहां धर्म का सही मायने में पालन हो।”