मंत्री राजकुमार आनंद ने दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के विभिन्न मुद्दों को लेकर की बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (19 जनवरी 2024)

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने आज शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में लेबर कमिश्नर, बोर्ड सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा किया। इस बात की जानकारी समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने बताया कि सभी लंबित मामलों के त्वरित निदान के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के कौशल विकास ट्रेनिंग के लिए स्किल सेंटर खोले जाने की स्थिति का जायजा लिया और कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया।

इसके साथ ही उन्होंने लेबर चौक और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर आयोजित होने वाले अवेयरनेस कैंप का जायजा लिया। कैंप को सुबह 8 से 10 बजे के बीच लगाने के निर्देश दिए हैं। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार श्रमिकों और मजदूरों को दी जाने वाली सभी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वन और लाभ पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है।