टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (19 जनवरी 2024)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ गोवा के मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया और आप विधायक वेन्ज़ी वीगास के कार्य को देखा। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दक्षिण गोवा के बेनौलिम विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “जब मुझे पता चला कि वेन्जी विएगास ने गोवा में मोहल्ला क्लिनिक खोल दिया। मुझे आश्चर्य हुआ कि हमारी तो सरकार भी नहीं है, इसने कैसे खोल दिया। वेन्जी के पास पैसे नहीं थे लेकिन नीयत थी। BJP के 33 MLAs हैं, सरकार इनकी है, इनके पास पैसा है लेकिन इन्होंने एक भी मोहल्ला क्लिनिक नहीं बनाया, क्योंकि इनकी नीयत नहीं है।सोचो अगर यहाँ आम आदमी पार्टी की सरकार होती तो कितने शानदार काम होते।”
दिल्ली सीएम ने कहा कि “सत्ता से पैसा, पैसे से सत्ता। 75 साल से यही चल रहा है, वोट खरीदो फिर पैसे कमाओ। पहले गाली गलौज की राजनीति, मंदिर मस्जिद की राजनीति और मार पीट की राजनीति होती थी। काम की राजनीति आप ने शुरू की। हम यहां के लोगों से मिलकर जानने आए हैं। पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष वोट मांगने तो आते हैं लेकिन काम देखने कोई नहीं आया कि MLA काम भी कर रहे हैं। आप ‘काम की राजनीति’ करती है। ये शब्द पहली बार भारत की राजनीति में आया है।”
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि “हम सभी अपना अच्छा ख़ासा कैरियर छोड़ कर राजनीति में आये हैं। हमने तय किया कि ड्राइंग रूम में बैठ कर देश को लूटने वाली पार्टियों को गाली देने से काम नहीं चलेगा। राजनीति में झाड़ू लेकर उतरना पड़ेगा और कीचड़ साफ़ करना होगा। आज दिल्ली-पंजाब में 24 घंटे बिजली मिलती है वो भी मुफ़्त मिलती है। जीरो बिजली बिल आता है। दिल्ली में 550 मोहल्ला क्लिनिक और पंजाब में 26 जनवरी के बाद 800 मोहल्ला क्लिनिक हो जाएँगे।”
उन्होंने कहा कि “कोई सरकार बोले पैसा नहीं है, समझ लेना चोर है। पैसे की कमी नहीं, नीयत की कमी थी। पंजाब में जाते थे कैंपेन करने तो दूसरी पार्टियां कहती थीं आम आदमी पार्टी झूठ बोलती है, सरकार के पास पैसा नहीं है, घाटे में है, कहां से करें बिजली फ्री। AAP ने सरकार बनाई, 4 महीने में बिजली फ्री कर दी, कहां से आए पैसे? पहले सारे पैसे चोरी हो रहे थे। अब पंजाब सरकार घाटे में नहीं चलती। पुराने घाटे को भी कम कर रहे हैं।”
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों की तारीफ करते हुए कहा कि “जैसे फूल की खुशबू फैलती है, वैसे बेनौलीम और वेलिम के MLA वेन्ज़ी वीगास और क्रूज़ सिल्वा के काम की खुशबू गोवा में फैलेगी। आप लोगों ने 2027 में जिम्मेदारी दी तो गोवा में सरकार बनाएंगे। लोक सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बना है हमारा, गोवा पर भी चर्चा है, जो भी हो, आप इंडिया गठबंधन को जिताएं।”