सर्दी में टूटा बिजली रिकॉर्ड की मांग, दिल्ली में पहली बार इस मौसम में 5798 मेगावाट पहुंची मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 जनवरी 2024): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच आज शुक्रवार सुबह बिजली की मांग में बढ़ोतरी देखी गई है। आज सुबह 10:20 बजे दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 5798 मेगावाट दर्ज की गई, जो सर्दियों के महीनों के दौरान दिल्ली में अब तक की सबसे अधिक मांग है।

दिल्ली में पिछली सर्दियों का रिकॉर्ड 5726 मेगावाट (17 जनवरी) और 5701 मेगावाट (12 जनवरी) था। इस जनवरी में यह 5वीं बार है। दिल्ली की बिजली मांग पिछले साल की अधिकतम ‘सर्दियों’ की बिजली मांग 5526 मेगावाट से अधिक हो गई है, जो 6 जनवरी, 2023 को दर्ज की गई थी।