गणतंत्र दिवस: दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशनों पर आज से सुरक्षा जांच सख्त, DMRC ने यात्रियों को दी ये सलाह

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 जनवरी 2024): दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को आज से कुछ अतिरिक्त समय लेकर चलना पड़ेगा। दरअसल गणतंत्र दिवस को लेकर आज यानी शुक्रवार से मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से गुरुवार को एक बयान जारी करके यह जानकारी दी गई।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बयान में कहा है कि “26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, 19 जनवरी (शुक्रवार) से 27 जनवरी 2024 तक मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों की सुरक्षा जांच और तेज कर दी जाएगी।”

बयान में आगे कहा गया है कि “इसके परिणामस्वरूप इस अवधि के दौरान विशेष रूप से पीक आवर्स के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशनों पर लंबी कतारें लग सकती हैं। इसलिए, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और इन दिनों के दौरान अपने आवागमन के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें।”