टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (19 जनवरी 2024): निष्कासित टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने आज शुक्रवार को नई दिल्ली में अपना सरकारी आवंटित आवास खाली कर दिया है। बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को 8 दिसंबर 2023 को लोकसभा से निष्कासित किए जाने के बाद उनके सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया था और बंगला को तुरंत खाली करने को कहा था।
टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के कार्यालय ने कहा कि नई दिल्ली में महुआ मोइत्रा के कब्जे वाले मकान नंबर 9 बी टेलीग्राफ लेन को आज सुबह 10 बजे तक पूरी तरह से खाली कर दिया गया और कब्जा उनके वकीलों द्वारा संपदा निदेशालय को सौंप दिया गया, जो निरीक्षण कर रहे हैं और उचित प्रक्रिया में लगे हुए हैं। अधिकारियों के पहुंचने से पहले परिसर खाली कर दिया गया था।