दिल्ली-एनसीआर में हटी जीआरएपी के चरण-III की पाबंदियां, वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद लिया फैसला

Air Pollution

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (18 जनवरी 2024): वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप-समिति ने पूरे दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चरण-III को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। GRAP चरण III में आवश्यक सरकारी परियोजनाओं, खनन और पत्थर तोड़ने को छोड़कर निर्माण और विध्वंस कार्य पर पूर्ण रोक और दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध शामिल था।