केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता अभियान के तहत वाल्मिकी मंदिर परिसर में की सफाई

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 जनवरी 2024): भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत आज बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली के वाल्मिकी मंदिर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वाल्मिकी मंदिर परिसर में सफाई की।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “मैं सौभाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे दिल्ली के महर्षि बाल्मीकि मंदिर में एक और ‘स्वच्छता अभियान’ का हिस्सा बनने का अवसर मिला। यह मंदिर महत्वपूर्ण ऐतिहासिक महत्व रखता है क्योंकि महात्मा गांधी वर्षों पहले यहां आए थे और यहां रुके थे, और पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को इसी स्थान से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी।”