टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 जनवरी 2024): दिल्ली में इस साल की गणतंत्र दिवस परेड में महिला अधिकारी भारतीय तटरक्षक दल का नेतृत्व करेंगी। इस पर सहायक कमांडेंट प्रिया का कहना है कि “मुझे भारतीय तटरक्षक बल का नेतृत्व करने पर गर्व है। यह हमारी सेनाओं में महिला शक्ति का प्रदर्शन करने और भारत की ताकत में उनके योगदान को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।”
तो वहीं सहायक कमांडेंट हार्दिक ने कहा कि “रक्षा बलों में महिलाओं की भागीदारी वास्तव में सराहनीय है। यह न केवल बलों की प्रभावशीलता को बढ़ाता है, बल्कि यह विभिन्न कौशल, दृष्टिकोण और ताकत पर भी प्रकाश डालता है और रक्षा बल वास्तव में क्या कर सकते हैं। महिलाओं की समावेशिता और महिला समानता की दिशा में सकारात्मक बदलाव बलों में देखा जा सकता है।”
सहायक कमांडेंट हार्दिक ने आगे कहा कि “हम वास्तव में महिलाओं को एक कार्यबल के रूप में उपयोग कर रहे हैं और परिणाम वास्तव में सराहनीय रहे हैं। रक्षा बलों में महिलाओं को शामिल करना अच्छा है और पूरे देश की प्रगति और विकास की दिशा में एक कदम आगे है। यह भारत सरकार का एक बहुत अच्छा कदम है और हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं।”