रंजन अभिषेक
टेन न्यूज नेटवर्क
अयोध्या धाम (17 जनवरी 2024): आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम की प्राण -प्रतिष्ठा का भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्राण-प्रतिष्ठा पूजन का मंगलवार को प्रथम दिन था। प्रथम दिन के पूजन समापन के उपरांत वैदिक विद्वान आचार्य श्री गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने कहा कि अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि स्थान पर निर्मित हुए श्री राम मन्दिर में 22 जनवरी के प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत् 16 जनवरी को श्री अनिल मिश्रा ने सांगोपांग सर्व प्रायश्चित्त किया तथा सरयू नदी में स्नान किया।
जिसके उपरांत विष्णुपूजन करके पञ्चगव्य एवं घी से होम कर पंचगव्यप्राशन किया। द्वादशाब्द पक्ष से प्रायश्चित स्वरूप गोदान किया। दशदान के पश्चात मूर्ति-निर्माण स्थान पर कर्मकुटी होम किया।
यह कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ। हवन के समय आचार्य वैदिकप्रवर श्री लक्ष्मीकान्त दीक्षित स्वयं उपस्थित रहे। मण्डप में वाल्मीकि रामायण व भुशुण्डिरामायण का पारायणारम्भ हुआ।
17 जनवरी बुधवार को अपराह्न 1:20 के पश्चात जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक- कुमारी -सुवासिनी पूजन, वर्धिनीपूजन, कलशयात्रा एवं भगवान श्री रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में भ्रमण होगा।।