टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 जनवरी 2024): तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा को नई दिल्ली में सरकार द्वारा आवंटित आवास खाली करने के लिए आज बुधवार को नया नोटिस मिला है।
संपदा अधिकारी और संपदा निदेशक (मुकदमेबाजी), संपदा निदेशालय के कार्यालय के नोटिस में लिखा है, “आवेदक ने दिनांक 08.01.2024 के पत्र के माध्यम से सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत कब्जेदारों की बेदखली) अधिनियम, 1971 के प्रावधानों के तहत आपके खिलाफ बेदखली की कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया है।”
बता दें कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा को 8 दिसंबर, 2023 को निचले सदन में पेश की गई ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।