दिल्ली: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लोगों से फीडबैक लेने के लिए डीटीसी बस में की यात्रा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 जनवरी 2024): दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और लोगों से फीडबैक लेने के लिए आज मंगलवार को डीटीसी बस में यात्रा की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को 300 और इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

बस में यात्रा के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि “मैं दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि जितना संभव हो सके सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें क्योंकि इससे प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी। 23 जनवरी को हम 300 और इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे और जल्द ही हम 1800-2000 का आंकड़ा छू लेंगे।”