दिल्ली के इन इलाकों में 18 और 19 को जनवरी को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 जनवरी 2024): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 18 और 19 जनवरी को पानी नहीं आएगा। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से यह जानकारी आज मंगलवार को दी गई है। जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी में दक्षिणी दिल्ली राइजिंग मेन में फ्लोमीटर की स्थापना और सोनिया विहार डब्ल्यूटीपी में अन्य रखरखाव कार्यों के कारण, सोनिया विहार जल उपचार संयंत्र से दक्षिणी दिल्ली मुख्य में पानी की आपूर्ति 18 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से 16 घंटे तक प्रभावित रहेगी। कई क्षेत्रों में 18 जनवरी की शाम और 19 जनवरी की सुबह को जलापूर्ति उपलब्ध नहीं होगी।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, कैलाश नगर, सराय काले खां, जल विहार, लाजपत नगर, मूलचंद अस्पताल, ग्रेटर कैलाश, वसंत कुंज, देवली, अंबेडकर नगर, ओखला, कालकाजी, कालकाजी एक्सटेंशन, गोविंदपुरी, जी.बी. पंत पॉलिटेक्निक, श्याम नगर कॉलोनी, ओखला सब्जी मंडी, अमर कॉलोनी, दक्षिण पुरी, पंचशील पार्क, शाहपुर जाट, कोटला मुबारक पुर, सरिता विहार, सिद्धार्थ नगर, अपोलो, जी.के. उत्तर, मालवीय नगर, डियर पार्क, गीतांजलि, श्रीनिवासपुरी, जी.के. दक्षिण, छतरपुर, एनडीएमसी का हिस्सा और उनके आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यकतानुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें। अनुरोध पर पानी का टैंकर उपलब्ध होगा। पानी का टैंकर मंगवाने के लिए 1916 और दिल्ली जल बोर्ड के सेंट्रल कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 011-23538495 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी किए गए इमरजेंसी नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी की इमरजेंसी के लिए जारी किए गए नंबर हैं:

मंडावली – 011-22727812
ग्रेटर कैलाश – 011-29234746
गिरि नगर – 011-26473720
छतरपुर (कुतुब) – 011-65437020
आई.पी.पी./स्टेशन – 011-23370911, 23378761
आर.के. पुरम – 011-26193218
जल सदन – 011-29819035, 29814106
वसंत कुंज – 011-26137216