गाजियाबाद में निर्माणाधीन गौर एयरोसिटी मॉल में हादसा, लिंटर गिरने से एक की मौत, सात घायल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 जनवरी 2024): राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से सटे गाजियाबाद से एक बुरी खबर सामने आई है। गाजियाबाद में निर्माणाधीन मॉल का लिंटर गिरने से एक युवक की मौत हो गई और सात लोगों की बुरी तरह से घायल होने की खबर है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में निर्माणाधीन गौर एयरोसिटी मॉल में हादसा हुआ है। निर्माणाधीन मॉल का लिंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए हैं। लिंटर डालने वाली शटरिंग गिरने से रविवार आधी रात के करीब हादसा हुआ।

बता दें कि गौर ग्रुप का ये मॉल टीला मोड़ थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर में बन रहा है। रविवार को ग्रैप के तीसरे चरण के लागू होने पर निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई थी। इसके बावजूद भी आधी रात को काम कराया जा रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यक्ति की पहचान 20 वर्षीय अमित के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्तियों की पहचान 36 वर्षीय पप्पू, 22 वर्षीय, रामकिशन, 28 वर्षीय हारुन, 19 वर्षीय सक्रिन, 22 वर्षीय शाहनूर, 30 वर्षीय मोबीन और 22 वर्षीय बब्लू के रूप में हुई है।