टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 जनवरी 2024): अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। इस समारोह को लेकर सियासत जारी है। कई विपक्षी नेताओं ने इस समारोह को भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस का बताकर जाने से इनकार कर दिया है और सवाल उठाया है। वहीं इस पर दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है।
APP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “राम जी के नाम और हनुमान जी की भक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, जो सवाल उठा रहा है वह गलत सवाल उठा रहा है। राम मंदिर के लिए हमलोगों की तरफ से कोई सवाल नहीं है। जब सुप्रीम कोर्ट में फैसला आया तो हमने इसका स्वागत किया। राम मंदिर बन रहा है यह हम सबके लिए बहुत गर्व व उल्लास की बात है।”