बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन कई बड़े ऐलान किए, दस बिंदुओं में जानें पूरा मामला

रंजन अभिषेक
टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 जनवरी 2024): जन्मदिन के मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बसपा सुप्रीमो ने आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लडने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

जन्मदिन पर बहनजी ने किए कई बड़े ऐलान

• समाजवादी पार्टी प्रमुख ने इंडिया की मीटिंग में हमारा विरोध किया और अब रंग गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं।

• मैंने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना एक मात्र उत्तराधिकारी घोषित किया है लेकिन कुछ लोग अफवाह उठा रहे हैं कि मैं रिटायर हो रही हूं, लेकिन ये पूरी तरह गलत है।

• बीएसपी पूरी दमदारी के साथ अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

• बीएसपी का नेतृत्व एक दलित के हाथों में हैं और पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

• बीएसपी जब भी गठबंधन करती है तो सहयोगियों को फायदा होता है और पार्टी को नुकसान होता है, ऐसे में हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।

• ईवीएम में लगातार धांधली हो रही है, अब इसका विरोध भी हो रहा है। ऐसे में जल्द ही इसमें बदलाव की संभावना है।

• बीएसपी चुनाव के बाद उचित भागीदारी के साथ सरकार में शामिल हो सकती है।

• मुझे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है।

• मुझे राम मंदिर के कार्यक्रम से कोई एतराज नहीं है, हम उसका स्वागत करते हैं।

• कार्यक्रम में जानें का फैसला अभी तय नहीं किया।।